Vedshree

Add To collaction

हिंदी कहानियां - भाग 30

| मौत का कुआ – जहा इंतजार करती है मौत |


| मौत का कुआ – जहा इंतजार करती है मौत |   इस कुंवे के बारे में स्थानीय लोगो का मानना है कि आज से 50 साल पहले इस कुंवे के आस पास के इलाके में काफी अच्छी बस्ती हुआ करती थी लेकिन एक दिन उस कुंवे से पानी भरते हुए एक औरत उस कुंवे में गिर गयी और उस वक़्त वहा कोई भी मौजूद नहीं था और वो तड़प तड़प कर उस कुए में मर गयी | तब से उस औरत की आत्मा आते जाते राहगीरों को परेशान करने लगी | और धीरे धीरे उस कुंवे के पास से बस्ती उजाड़ होने लग गयी | एक रात एक शराबी उस कुंवे के पास से गुजरा और उसे किसी के चीखने की आवाज़ आयी | वो कुंवे के पास गया और कुंवे में झाँका तो उसे एक औरत दिखाई दी | उस औरत ने उस शराबी को कहा कि तुम मुझे इस कुंवे से बाहर निकाल दो | शराबी ने कहा कि तुम इस कुंवे में कैसे गिर गयी | उस औरत ने कहा अगर तुम्हे ये जानना है तो तुम्हे नीचे आना पड़ेगा | शराबी घबरा गया और भागने की कोशिश की लेकिन उसी समय उस औरत ने पीछे से धक्का मारकर उस शराबी को कुंवे में धकेल दिया | और वो कुंवे में डूबकर मर गया | इस घटना के अलावा भी कई लोगो को इसका शिकार होना पड़ा | मित्रो शायद आप इस पर विश्वास करे या ना करे लेकिन हमारे गांव में मौत के कुए की इन घटनाओ का जिक्र आये दिन होता रहता है जो सच का कडवाहट को बयान करता है

   0
0 Comments